यादव समाज सम्मान समारोह में शामिल हुए विधायक देवेंद्र यादव
बिलासपुर :- तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम में यादव समाज द्वारा आयोजित समाज के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में हाल ही में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य और सरपंचों का सम्मान किया गया।इस आयोजन का उद्देश्य जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें समाज के उत्थान के लिए प्रेरित करना था मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव का संबोधन समारोह के दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं बिलासपुर में हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से मुझे और मेरी टीम को स्वागत मिला है,वह अत्यंत खुशी की बात है।
युवा कांग्रेस नेता ने तिफरा पहुंचे विधायक देवेंद्र सिंह यादव का साथियो संग किया भव्य स्वागत

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और नए जनप्रतिनिधि समाज के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे समारोह में समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे,जिन्होंने समाज की प्रगति और एकजुटता के लिए अपने विचार साझा किए और इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री तोखन् साहू को साथियों सहित बधाई दिए महेश साहू
इस सम्मान समारोह ने समाज में उत्साह और एकता का माहौल पैदा किया। जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के साथ ही यह कार्यक्रम समाज के भीतर सामूहिक कार्यों और विकास की दिशा में नया उत्साह भरने में सफल रहा।