नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू

बेमेतरा/ दाढ़ी – प्रदेश की नगरी निकाय में दिसंबर में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है इसी कड़ी में नगर पंचायत दाढ़ी के वार्डो में परिसीमन की कवायत शुरू कर दी गई है साथ ही निकायों को नगरीय प्रशासन विभाग से मिली निर्देशों के पालन में वर्तमान में बढ़ी आबादी के हिसाब से वार्डो का नए सिरे से परिसीमन करना है 2011 के बाद जनगणना हुई है

उसी के हिसाब से मतदाताओं का बराबर तौर पर निर्णाय कर परिसीमन किया जाएगा क्योंकि पिछले 13 साल में निकायों की आबादी में दो गुनी तक विधि हुई है वोटरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है इसी प्रकार प्रशासन द्वारा नगर पंचायत दाढ़ी में 15 वार्डो चयन किया गया है नक्शा बनाकर एवं चौहद्दी बनाकर घरों की संख्या निकालकर आसानी से वर्तमान आबादी का डाटा निकाला जा सकता है फिर वार्डों में परिसीमन में कोई दिक्कत नहीं आएगी

नगरी निकाय के परिसीमन तैयारी

तहसीलदार सीताराम कंवर ने बताया की नगरी निकाय के 2011 के जनगणना ब्लॉक को मानकर जनसंख्या निकली गई है जिसमें 332 मतदाता एक वार्ड में मतदाताओं की संख्या हो रही है सभी वार्डों में परिसीमन के बाद जनसंख्या थोड़ा सा मतदाताओं की जनसंख्या में कम ज्यादा भी किया जा सकता है

समस्या निवारण शिविर: अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे शासन की योजनएं और विकास मन्नू यादव

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 की उप धारा(1) के अंतर्गत नगर पंचायत दाढ़ी में 15 वार्डो का नाम चयन किया जा चुका है साथ ही डोर टू डोर परिसीमन का कार्य अंतिम कड़ी तक कर लिया जाएगा फिर दिनांक 9 से 15 तारीख तक दावा आपत्ति की सूचना किया जाएगा फिर दिनांक 18. 07. 2024 को जिला कलेक्टर के माध्यम से आपत्ती सुझाव एवं उन पर अपना अभीमत सहित संपूर्ण प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा

इस परिसीमन अभियान में तहसीलदार सीताराम कंवर सीएमओ श्रीनिवास द्विवेदी राजस्व विभाग से आर आई चंद्रशेखर खरे पटवारी गुरु वचन डेहरे परसराम साहू नगर पंचायत से सहायक ग्रेड 3 देवेंद्र बनाफर संकल्प शर्मा चित्रेश चंद्राकर मनोज ध्रुव धनु मरकाम कमलेश मानिकपुरी श्याम दास मानिकपुरी द्वारिका दास मानिकपुरी परिसीमन करने में लगे हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *