तखतपुर : प्राथमिक शाला के शिक्षकों को एफ एल एन के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कक्षा पहली से पांचवी पढ़ाने वाले शिक्षक शामिल होकर बच्चों के सीखने की गतिविधि से परिचित हो रहे हैं।
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों में गणित और भाषा की बुनियादी दक्षता का विकास आसानी से हो सके इसके लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है
प्रशिक्षण में गंभीरता के साथ आत्मसात करें
इस दौरान जो गतिविधियां प्रशिक्षकों की ओर से बताई जा रही है उसको गंभीरता के साथ आत्मसात करें। इन गतिविधियों को बच्चों को पढ़ाने के दौरान जरूर करें ताकि आसानी से बच्चे भाषा और गणित के बुनियादी जानकारी को सीख सके। यह विकासखंड के 3 जोन में संचालित हो रहा है। जिसमें डी आर जी आशुतोष श्रीनेत शिव धुर्वे नलिनी साहू अजय तिवारी मनोरमा बर्मन संतोषी यादव प्रकाश शर्मा नितेश तिवारी और विमल शिवने राजेंद्र नामदेव है जो प्रशिक्षण दे रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री 13 जून को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत जायसवाल संगीता कोसरिया और विकासखण्ड समन्वयक सीमा त्रिपाठी अमरदीप शर्मा रवि चतुर्वेदी सहित लेखपाल प्रशांत शर्मा अनूप गुप्ता राजेश चौबे अशोक पांडेय अमरदीप शर्मा लवकान्त द्विवेदी संजीव कुर्रे सतीश जायसवाल रामेश्वर कश्यप सहयोग दे रहे हैं।