IMG 20241010 WA00601

शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर अग्रवाल ने रतनपुर महामाया मंदिर में सहपरिवार किए माता के दर्शन

बिलासपुर :- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज बिलासपुर नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने परिवार सहित रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया देवी मंदिर में माता के दर्शन किए। उन्होंने बिलासपुर वासियों की सुख-शांति,समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए माँ महामाया से आशीर्वाद प्राप्त किया।

IMG 20241010 WA0062

मंदिर दर्शन के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा,”माँ महामाया की असीम कृपा से हम सभी का जीवन सुखमय हो। नवरात्रि का यह पवित्र पर्व हमें शक्ति, धैर्य और सद्भावना का संदेश देता है।उन्होंने माँ महामाया से सभी श्रद्धालुओं के जीवन में मंगलकारी प्रभाव और सुख-समृद्धि की कामना की।

IMG 20241010 WA0063

इस पावन अवसर पर अमर अग्रवाल के परिवार के सदस्यों ने भी माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नवरात्रि के दौरान महामाया मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं, और यह मंदिर पूरे क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र है।

IMG 20241010 WA0059

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *