IMG 20241124 WA0016

प्रेस क्लब सहकारी गृह निर्माण समिति चुनाव 2024 में आशीर्वाद पैनल की एक तरफा जीत….

बिलासपुर :- आखिर कर काफी अटकलो के बाद बिलासपुर प्रेस क्लब सहकारी गृह निर्माण समिति संपन्न हुआ इस चुनाव में दो घूट आमने-सामने थे एक पैनल आशीर्वाद तो दूसरा विकास पैनल रहा।रविवार को पुराना बिलासपुर प्रेस क्लब ट्रस्ट भवन ईदगाह में सुबह 11:00 से 3:00 तक सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा मतदान किया गया जिसमें की आशीर्वाद पैनल ने एक तरफ जीत हासिल की।

आशीर्वाद पैनल के इरशाद अली,संजीव पांडे,कमलेश शर्मा,संजय सराफ,ब्रह्मदेव सिंह,विनोद ठाकुर,नवीन लदेर,साखन दर्वे और विकास पैनल से उमेश मौर्य को जीत मिली।आशीर्वाद पैनल के इरशाद अली को 101,संजीव पांडे को 89,कमलेश शर्मा88,संजय सराफ 73,ब्रह्मदेव सिंह 70,विनोद सिंह 78,नवीन लीटर84,साखन दर्वे 105,तो वही विकास पैनल से मात्र एक प्रत्याशी उमेश मौर्य 76 वोट पाकर विजयी रहे।

IMG 20241124 WA0015

जीत के साथी जोरदार जश्न मनाते हुए सभी विजई प्रत्याशी पैदल प्रेस क्लब तक गए इस बीच आतिशबाजी,ढोल और सभी साथियों के साथ अपनी जीत की खुशियां मनाई, प्रेस क्लब पहुंचने के बाद रामसेतु में उपस्थित मुख्यमंत्री से मुलाकात की,मुख्यमंत्री ने सभी प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *