पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ बनी ‘आंतरिक परिवाद समिति’ की सदस्य…

IMG 20230530 WA0015

IMG 20230530 WA0015

भूषण श्रीवास/बिलासपुर :-पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर समाजसेवी पायल लाठ को बिलासपुर पुलिस के आंतरिक परिवाद समिति का सदस्य बनाया गया है.. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी लिस्ट में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिशत एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अध्याय 2 धारा 4 के प्रावधानों के अनुसार जिला पुलिस बिलासपुर की महिला कर्मचारियों के लिए आदेश ‘आंतरिक परिवार समिति’ में बदलाव करते हुए, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.. वही निरीक्षक दुर्गा किरण पटेल को समिति का सदस्य, उपनिरीक्षक सरिता तिवारी को सदस्य, निरीक्षक लक्ष्मी चौहान को सदस्य और पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर समाजसेवी पायल लाट को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top