फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति द्वारा पिकनिक सह मासिक बैठक
बिलासपुर :- दिनांक 13/ 11/2024 को अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना में फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स जिला समिति बिलासपुर द्वारा पिकनिक सह मासिक बैठक का आयोजन किया गया।पिकनिक में हाऊजी तथा बकेट बॉल खेल में साथियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया बकेट बॉल में इं एच सी वर्मा प्रथम,इं एस आर धीवर द्वितीय एवम् इं जे पी सोनी तृतीय स्थान प्राप्त किया द्वितीय भाग में मासिक बैठक का आयोजन किया जिसमे पिछली कार्यकारिणी बैठक के निर्णय से सदन को अवगत कराया गया।
जिला समिति के संचालन हेतु 100 रु मासिक या 1000 रु वार्षिक सहयोग राशि का सुझाव दिया गया जिस पर इं राजेश दीक्षित,शेर सिंह ठाकुर,अनिल सोनी,अशोक साहू,बी के अग्रवाल,आर डी चेलक,एच सी वर्मा,राजेश मित्तल,एस के राय,एस पी मिश्रा,के के शुक्ला,आर पी शुक्ला,राजेन्द्र सक्सेना ने 1000 रु जमा किए बैठक के पश्चात इं दिवाकीर्ति और साथियों द्वारा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम मेंनवम्बर माह में जन्मदिन वाले उपस्थित साथी इं पी के केशरवानी,एस भांबरी,राजेश मित्तल का सम्मान किया गया आज इं ए के गुप्ता,एस बी बरेठ,के सी पोरवाल,संजय शर्मा,संगीत मानुरकर,जगदीश सोनी,बी के अग्रवाल,अनिल सोनी,अशोक कुमार साहू,राजेश मित्तल,राजेंद्र सक्सेना,आर पी शुक्ला,आर के दीक्षित,अरविन्द दिवाकीर्ति,आर एस राठौर,एच एस साहू,एच सी वर्मा,सुनील राय,एम एम खान,आर के मानसर,एम एस राजपूत,एस आर धीवर,एस भांबरी,पी के केशरवानी,पी के जायसवाल,गिरीश द्विवेदी,कृष्ण कुमार शुक्ला,एस पी मिश्रा,आर डी चेलक,एम पी शाहा,एस के भोंसले,डी पी दुबे,यू के गवेल,जी आर देवांगन,डी जायसवाल,पी सी साहू,एस के तिवारी,पी डी अग्रवाल,के बी देवांगन,दामोदर प्रसाद सक्सेना,शेर सिंह ठाकुर,पी आर राव,बी एन उपाध्याय,बी एन ओझा आदि उपस्थित रहे