IMG 20250127 WA0021

01आरोपी के कब्जे से कुल 25 लीटर महुआ शराब जप्त,अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कार्यवाही जारी

बिलासपुर :- पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 26.01.2025 को थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की कपुरताल पारा बिरकोना में गणतंत्र दिवस के दिन भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी परदेशी वर्मा पिता गुलाब वर्मा उम्र 65 साल साकिन बिरकोना थाना कोनी से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹5000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2)के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा,थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ की सराहना की है ।

अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन,स.उ.नि.संतोष पात्रे,प्र.आर.रमेश चंद्र पटनायक, आरक्षक भास्कर साहू,वीरेंद्र भोई का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *