बिलासपुर/ आगामी होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा जिले में प्रस्तावित वीवीआईपी प्रवास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस के रजनेश सिंह (बापूसे) द्वारा असामाजिक तत्वों के साथ ही अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गुण्डों एवं निगरानी बदमाशों पर भी अंकुश लगाया जा रहा है।
होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए माननीय पुलिस महानिदेशक द्वारा भी इसी प्रकार के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी थानों में दिनांक 11.03.25 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में आबकारी अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट जैसे लघु-स्तरीय अधिनियमों सहित प्रतिबंधात्मक उपायों का प्रवर्तन शामिल है। साथ ही पुलिस सभी गुण्डों एवं निगरानी बदमाशों को उनके घर बुलाकर निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर रही है।
शांतिपूर्ण होली समारोह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की सख्ती
अन्य मदों के अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में औचक वाहन जांच की जा रही है, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी, ब्लैक फिल्मिंग, प्रेशर हार्न एवं इसी प्रकार के अन्य आचरण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। होली के त्यौहार के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी थाना परिसर तथा गांव व वार्ड में रहवासियों व बुद्धिजीवियों के लिए गोष्ठी का आयोजन कर रहे हैं।
Campa Cola की मुकाबला करने के लिए पेप्सी और कोक ने नई बोतलें लॉन्च कीं
लोगों को शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया गया है। आज के अभियान में 62 व्यक्तियों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत पाबंद किया गया, जिसमें 10 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई। बीएनएसएस (151. सीआरपीसी) में कुल 15 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम के तहत दंडित किया गया, जबकि 5 को शस्त्र अधिनियम के तहत दंडित किया गया।
40 से अधिक गुंडों व निगरानी बदमाशों की जांच की गई तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 व्यक्तियों को मोटर वाहन अधिनियम के 75 मामलों में कुल 24,500 का जुर्माना लगाया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री उदयन बेहार, एसीसीयू, अर्चना झा, सरगंडा ने किया।