
कोरबा/पाली :- थाना पाली के ग्राम केराझरिया में सजग कोरबा पुलिस के तहत पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने जन चौपाल लगाकर बैंक संबंधित अपराधों से बचने,महतारी वंदना योजना का पैसा खाता में आने पर सजग एवं सावधानीपूर्वक निकालने और जागरूक रहने हेतु जानकारी प्रदान की। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा,एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार पर जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने हेतु समझाइश दिया गया
तबादला : एसपी ने 13 पुलिसकर्मियों को दी नई जिम्मेदारी
जन चौपाल लगाकर पुलिस ने किए पैंपलेट का वितरण
साथ ही बैंक संबंधित अपराधों से जागरूक करने वाले पैंपलेट का वितरण भी किए,थाना प्रभारी ने जन चौपाल के माध्यम से जानकारी देते हुए लोगो को वर्तमान में सरहदी जिलों में हुई उठाईगीरी की हुई घटना के संबंध में लोगो को समझाया,साथ ही कहा कि कभी भी बैंक जाएँ तो हमेशा अकेले न जाकर दो तीन लोगो को साथ लेकर जाए,किसी अनजान लोगो से बात न करे,और सीधे घर जाएँ,कहीं पानठेला या चायठेला में न रुके,विश्वासपात्र लोगों के साथ जाने जागरूक किये।
दोपहर की चिलचिलाती धूप, रायपुर का तापमान 38.0 डिग्री दर्ज
जन चौपाल लगाकर पुलिस ने महिला संबंधी अपराध की दी जानकारी
महिलाओं को समझाइश दिया गया कि महुवा का सीजन आने वाला है जब भी महुवा बीनने जाएँ तो अकेले महिलाएँ जंगल न जाए और न ही बच्चे बच्चियों को महुवा बीनने जंगल तरफ भेजे। महुवा बीनने हमेशा तीन चार लोग एक साथ जाए।इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को साइबर अपराध,ATM संबंधी ठगी,सेक्स्टॉर्शन,एवं महिला संबंधी अपराध,बच्चो संबंधित अपराध,की जानकारी दिया गया।
पाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत जायदा होने की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं साथ ही वाहन चलाते समय सुरक्षित सफर के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने प्रेरित किये। साइबर ठगी से बचने अंजान नंबर से कॉल आने पर बैंक संबंधी गोपनीय नंबरों की जानकारी नहीं देने जागरूक किया
अभियान के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से केराझरिया सरपंच सत्यनारायण पैकरा,कपिल दास महंत,माखनलाल डोंगरे,रायसिंह पैकरा,भवनसिंह पैकरा,रविसिंह पैकरा रामचरण दिलीप सिंह सिमरन दास,संतोषी महंत,कौशल्या डिक्सेना,सावित्री,एवं थाना पाली एएसआई पुरूषोत्तम ऊइके,आरक्षक शैलेंद्र तंवर,तेज प्रकाश तेजा,गीतेश देवांगन आदि उपस्थित रहे।