अंबिकापुर/सरगुजा :- मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुनिल विश्वकर्मा साकिन खरसिया नाका अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 26/09/24 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी खरसिया नाका राजधानी पेट्रोल पम्प के पास माँ महामाया बॉडी शॉप दुकान का संचालन करता हैं,कि दिनांक 23/09/24 कों प्रार्थी शाम कों अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया
अगले दिन वापस दुकान आकर देखा तो दुकान मे रखे 02 आलमारियों का ताला टुटा हुआ था जिसमे से दुकान का समन रिंच पाना,स्टार गोटी टूल्स,प्लास,इलेक्ट्रिक बोर्ड,पेंटिंग गन,पोलीस मशीन,पोलिस सेट सहित पेंट का डब्बा एवं ब्लूटूथ एयरबड कुल किमती लगभग 45000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था,मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 654/24 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।दौरान विवेचना पोलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना कारित करने वाले संदेहियो के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे
मुखबीर सूचना पर पोलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राजेंद्र नागेसिया,प्रीतम सिन्हा उर्फ़ सुपाड़ी एवं शालू उर्फ़ शहीद अंसारी कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम(01)राजेंद्र नागेसिया उम्र 19 वर्ष साकिन गोधनपुर वाटर पार्क के पास अम्बिकापुर(02)प्रीतम सिन्हा उर्फ़ सुपाड़ी उम्र 26 वर्ष साकिन महादेव गली बौरीपारा अम्बिकापुर(03)शालू उर्फ़ शहीद अंसारी उम्र 20 वर्ष साकिन तकिया थाना अंबिकापुर का होना बताये आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बॉडी शॉप दुकान से चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया
आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान हेंड ग्रेंडर पोलिस मशीन,रिंच पाना,लोहे का छैनी,पाना 10 नग,ग्रेंडर कटर,रांदा,नोजल प्लास,पोलिश डिब्बा बरामद किया गया हैं आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे,प्रधान आरक्षक अमित सिंह,आरक्षक दीपक दास,विवेक राय,रमन मण्डल,नितिन सिन्हा,दीनदयाल सिंह,चंचलेश सोनवानी शामिल रहे।