FB IMG 1735967733580

थाना क्षेत्र के ग्राम पचरी करमंदी में पुलिस की धाकड़ कार्रवाई : खेतों के बीच सजी जुआ की फड़ पर छापा,18 जुआरी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा :- थाना प्रभारी शिवरीनारायण सागर पाठक और उनकी प्रशिक्षित टीम ने आज शाम गुरिल्ला स्टाइल ऑपरेशनमें खेतों के बीच चल रहे जुए के अड्डे को तहस-नहस कर दिया यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष सूचना के आधार पर अंजाम दी गई।

FB IMG 1735967736483

जुआरी पेशेवर तरीके से खेतों के बीच अपनी फड़ सजा कर खेल रहे थे इतना ही नहीं,पुलिस को चकमा देने के लिए गांव के चारों ओर अपने आदमी निगरानी पर लगा रखे थे लेकिन यह साजिश पुलिस के अद्भुत समर्पण और कौशल के सामने टिक नहीं सकी थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ अदृश्य तरीके से घेराबंदी की और मौके पर ताबड़तोड़ रेड मारी जुआ खेलने के इस गोरखधंधे में शामिल 18 जुआरी मौके पर ही धर दबोचे गए पुलिस की अप्रत्याशित कार्रवाई के सामने सभी के होश उड़ गए।

FB IMG 1735967743880

दो टैक्टर में भरकर लाया गया जप्त किये गये 15 नग मोटर सायकल एक स्विफट कार क्रमांक CG 10 AW 4838 भी किया गया जप्त कुल 10 नग मोबाईल फोन किया गया जप्त कुल 09 बंण्डल 52 परी ताश(लांसर) कंपनी का ताश,एक ताल पतरी नीले रंग का,एक बोरी पानी पाउच कुल नगदी रकम 565000/-(पांच लाख पैसठ हजार)रूपये,जुमला कीमती–नगदी एवं वाहन– 14,15,000/-(चौदह लाख पंद्रह हजार रूपयें।)

आरोपियों के विरूद्ध छ.ग.जुआ(प्रतिषेध)अधिनियम 2022 की धारा 3(2)के तहत की गई कार्यवाही IGP Bilaspur Range Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *