IMG 20230613 WA0003

प्रदेश महामंत्री का पंडरिया क्षेत्र में धुंआधार जनसम्पर्क एवं निरंतर दौरा जारी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित आधा दर्जन कार्यक्रमों में हुए शामिल

अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित धार्मिक,सामाजिक राजनैतिक व पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलित हुए व जनता से संवाद स्थापित किए

भूषण श्रीवास/पंडरिया :-क्षेत्र में निरतंर भ्रमण व अच्छा खासा मजबूत प्रभाव एवं पकड़ रखने, कार्यकर्ताओं के दुःख-सुख में प्रमुखता से शामिल रहने, व्यवहार कुशल, क्षेत्र की जनता की पहली पसंद, सभी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट रखने वाले, अनुशासित व्यक्ति,पार्टी के प्रति निष्ठावान एवं समर्पित नेता, लोगों से मेलजोल व जीवंत संपर्क बनाए रखने में माहिर, क्षेत्र में सबसे मजबूत जनाधार वाले शख्सियत, क्षेत्र में सदैव सक्रिय रहने वाले, कांग्रेस पार्टी के सशक्त एवं दूरदर्शी व ऊर्जावान नेता पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को शुरु से ही मजबूत करने की दिशा में कार्यरत सरकार की योजनाओं को जनता को दिलाने में तत्पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी एकदिवसीय जनसम्पर्क दौरे एवं भेंट-मुलाकात के दरम्यान पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर बूथ सेक्टर व जोन कमेटी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसजनों से सतत जनसम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर रहे हैं इसी कढ़ी में श्री तिवारी रविवार दिनांक 11 जून को पंडरिया ब्लॉक के आधे दर्जन से ज्यादा गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी का आगमन रविवार को अपरान्ह 2 बजे ग्राम पंचायत महली के सरपंच प्रतिनिधि के निज निवास स्थान पर आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए जहां कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनकी बड़ी ही आत्मीयता से स्वागत सत्कार किया सभी मौजूद लोगों से श्री तिवारी भेंट-मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना व विभिन्न समस्याओं व विकास कार्यो के सम्बंध में चर्चा कर तत्काल निराकरण किए व विभिन्न मांगों पर अपनी हामी भरी इस दौरान काफ़ी संख्या में लोग बैठक में उपस्थित रहे।बैठक उपरांत जनसम्पर्क एवं भेंट-मुलाकात के शीलशीले में श्री तिवारी का आगमन ग्राम बघर्रा में रोहित चन्द्राकर के घर दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस अवसर पर शोकसंतप्त परिजनों से भेंट-मुलाकात कर गहरी शोक सवेंदना प्रकट किए औऱ उन्हें ढांढ़स बंधाया ईश्वर से प्रार्थना किए की दिवंगत आत्मा को भगवान शांति व मोक्ष प्रदान करें ईश्वर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहने की अपार क्षमता प्रदान करें इस कार्यक्रम में वहां उपस्थित सामाजिक बन्धु, ग्रामीणजन, स्नेहीजन, पारिवारिक लोगों व पार्टी के जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात व संवाद कर उनका हालचाल जाना व संक्षेप में विभिन्न विषयों पर वार्तालाप किए ततपश्चात जनसम्पर्क एवं भेंट मुलाकात की अगली कढ़ी पर श्री तिवारी का आगमन ग्राम पंचायत महली में हुआ जहाँ दिनेश चन्द्राकर के बड़े सुपुत्र रमाकांत चन्द्राकर के विवाहोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस अवसर पर वर को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए परिवार व समाज के लोग श्री तिवारी को अपने मध्य पाकर काफ़ी आनन्दित एवं उत्साहित हुए।

IMG 20230613 WA0002

जनसवांद दौरा एवं भेंट-मुलाकात के अगले पड़ाव पर श्री तिवारी का आगमन ग्राम अमलडीहा में हुआ जहाँ वे मालगुजार श्री रविन्द्र तिवारी की माता स्व.श्रीमती विमल तिवारी के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए औऱ मृतात्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए व ईश्वर से प्रार्थना किए की उनके माताजी को स्वर्ग में शांति व मोक्ष प्रदान करें परिवार के लोगों को इस अपूर्णीय क्षति से उत्पन्न दुःख को सहन करने की प्रार्थना किए जनसम्पर्क व भेंट-मुलाकात की अगली कढ़ी पर श्री तिवारी शनिधाम गौरकापा स्थित शिवशक्ति धाम में आगमन हुआ जहां वे पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों व विधानसभावासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली व तरक़्क़ी को लेकर कामना किए इस दरम्यान पार्टी के जनप्रतिनिधियों से जनसम्पर्क कर भेंट-मुलाकात किए उपस्थित लोगों का हालचाल जाना।ततपश्चात दौरे व जनसंवाद के शीलशीले पर श्री तिवारी का आगमन रात्रिकाल 9 बजे नगर पंचायत पांडातराई में हुआ जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जुगल पांडेय के निज निवास में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शिरक़त कर नवदम्पति को नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जनसम्पर्क कर कुशलक्षेम जाना।

IMG 20230613 WA0004

यह बताना विदित होगा कि श्री तिवारी लगातार संगठन को मजबूती देते हुए सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुँचा रहे हैं पार्टी संगठन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने व एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दे रहे हैं। इस दरम्यान उन्होंने अनेक प्रबुद्धजनों वरिष्ठजनों कांग्रेसजनों के अलावा प्रतिष्ठित लोगों से जनसम्पर्क कर उनसे संवाद किए छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में फीडबैक लिए इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी के साथ वरिष्ठ एवं अनुभवी कांग्रेस नेता श्री अशोक कश्यप जी, रामेश्वर गबेल जी, रोहित गबेल जी,सरपंच संघ के अध्यक्ष छन्नू कश्यप जी, रघुराई चन्द्राकर जी, धर्मेंद्र चन्द्राकर जी, अशोक वैष्णव जी, अवनीश कश्यप जी, चन्द्रभान ठाकुर जी, दामोदर साहू जी,पालन सिंह बैस जी, चन्द्रशेखर चन्द्राकर जी, उमेंद साहू जी, हुलास साहू जी, रमेश शर्मा जी, रामु चन्द्राकर जी, दिनेश चन्द्राकर जी, झुमुकलाल निषाद जी, मेलु यादव जी, हेमंत कश्यप जी विजय साहू जी, सूरज भास्कर जी, शोभा मेहरा जी, दिनेश तिवारी जी,भरत साहू जी, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, सोसायटी अध्यक्ष जोन प्रभारीगण,सेक्टर प्रभारी गण, बूथ प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन,एवं कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान एवं ईमानदार कार्यकर्ता साथी, सहित क्षेत्र के देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *