भूषण श्रीवास
कुंडा/पंडरिया :-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व कुंडा ब्लॉक के प्रदेश प्रतिनिधि अर्जुन तिवारी का पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सघन जनसम्पर्क लगातार जारी है इसी क्रम में आज 15 जून को अपराह्न 2.30 बजे वे जंगलपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेसजनों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रचार-प्रसार के सन्दर्भ में चर्चा किए।
यह बताना विदित होगा कि जंगलपुर गांव जो शुरू से ही भाजपा का गढ़ गांव माना जाता है इस पोलिंग बूथ से कांग्रेस पार्टी कभी भी चुनाव में (लीड) जीत नही सकी है ऐसे में प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी के सुझाव पर जंगलपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा का बैठक रखा जाना दूरगामी परिणाम दायक होगा औऱ इस उद्देश्य में सफ़ल भी हुए सोची समझी रणनीति के तहत वहां पर बैठक का आयोजन कराया गया था औऱ बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे भाजपा के भी कुछ लोग मौजूद थे वे लोग कार्यक्रम को देखकर के सुनकर के काफ़ी प्रभावित हुए औऱ चूंकि बूथ सेक्टर एवं जोन कमेटी की सूची (दस्तावेजी रिकॉर्ड) ब्लॉक कांग्रेस कुंडा के पास मौजूद नही था इन कमेटियों की कार्यकारिणी सूची जिला कांग्रेस कमेटी में जमा है ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि अगली बैठक में सेक्टर-जोन कमेटी की पूरी रिकॉर्ड अगली बैठक में प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया बैठक के दरम्यान कांग्रेस कमेटी कुंडा के तत्वावधान में वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में आसपास के जनप्रतिनिधीगण एवं पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही औऱ सरकार के योजनाओं को लेकर के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने भूपेश बघेल की सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं औऱ कार्यक्रमों के वृहद प्रचार-प्रसार खासकर “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना” में ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम जुड़वाने का आग्रह उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया बैठक में बिजली विभाग एवं राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर के कार्यकर्ताओं ने असंतोष ज़ाहिर किया औऱ इस विभाग में पदस्थ अधिकारियों को सरकार की छवि जानबूझकर खराब करने का आरोप भी लगाया श्री तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी बातें उच्चस्तर पर रखी जाएगी औऱ जो अधिकारी का किसानों एवं आमजन के प्रति अड़ियल रवैया है लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं लोगों का जो काम नही करते ऐसे उदण्ड अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करवाने का आश्वासन एवं भरोषा दिलाया इस अवसर पर उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा, रोमी खनूजा ब्लॉक उपाध्यक्ष कुंडा, राजेश चन्द्रवंशी जोन प्रभारी, फारुख खान सेक्टर प्रभारी पलानसरी,लोमश चन्द्रवंशी कारिमाटी, योगेश्वर चन्द्राकर युवा नेता, आशीष चन्द्रवंशी गौतम साहू धनेली, जानकी-जनक बंजारे सरपंच जंगलपुर, देवसिंह यादव, सुशील चन्द्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी उपसरपंच जंगलपुर, दिलीप चन्द्रवंशी,भागवत सिंह, अरुण साहू, श्रवण साहू,शिवप्रसाद, रोहित साहू, गामा चन्द्रवंशी, बैजनाथ चन्द्रवंशी, अश्वनी चंद्रवंशी, ध्रुव सिंह ठाकुर राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्ष शिवसहाय चन्द्राकर बूथ अध्यक्ष घोरपेंड्री वीरेंद्र चन्द्रवंशी,सरभु चंद्रवंशी, बलदाऊ रुसे, भागवत ध्रुवे, शिवकुमार यादव, संजय साहू, दीपेश साहू, पुनाराम, जलेश्वर,रवि, सुखनन्दन यादव, धनीराम चन्द्रवंशी, श्रीमती लीलावती श्रीमती लेमिन, श्रीमती प्रेमकुमारी, श्रीमती सुनीता, श्रीमती बसन्ता,फोहारा बाई, हेमलता, आरती, केवरा बाई साम बाई बघेल, अमरीका नवरंग सहितजोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, राजिव गांधी युवा मितान क्लब के साथीगण,पार्टी के निष्ठावान एवं ईमानदार कार्यकर्ता साथी,वरिष्ठ कांग्रेसजन सहित क्षेत्र के देवतुल्य जनता उपस्थित रहे।