पीएससी परिणाम राज्य के युवाओं के साथ मज़ाक, जायेंगे हाईकोर्ट - नरेन्द्र नाग

नारायणपुर :-पीएससी  द्वारा परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा मिलीभगत और भाई भतीजावाद का आरोप लगाया जा रहा है। राज्य के प्रतिष्ठित आयोग के कार्यप्रणाली पर इस तरह सवालिया निशान उठने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग को ईमानदार अधिकारी देने वाली संस्था के बदले भ्रष्टाचार का केंद्र मात्र बना दिया गया है।

सत्तारूढ़ दल के नेताओं, और बढ़े रसूखदार अधिकारियों के बच्चों को प्रशासनिक सेवा में पहुंचाने के बदले यहां कमीशन का खेल खेला जाता है, जिस कारण योग्य युवा राज्य प्रशासनिक सेवा तक नही पहुंच पाते हैं।इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश टीम के निर्देशानुसार आज नारायणपुर जिले मे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार के हाथो ज्ञापन सोपकर सीजीपीएससी 2021के धांधली को जांच व कार्यवाही की मांग रखी है

पीएससी  2021 के धांधली को जांच व कार्यवाही की मांग

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में गरीब और मध्यम आय वाले परिवारों की संख्या अधिक है, वहां प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ही युवा राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए चुनकर आने का सपना देखते हैं। गरीब माता पिता अपना पेट काटकर अपने बच्चों को कई कई वर्ष तक पढ़ाते हैं ताकि वे राज्य प्रशासनिक सेवा के परीक्षा के माध्यम से चुनकर आए व ईमानदारी के साथ देश की सेवा करें। लेकिन जब सत्तारूढ़ दल का संरक्षण आयोग को मिलने लगे और आयोग के पदाधिकारी सत्ताधारियों के इशारे पर किसी ख़ास वर्ग मात्र को तवज्जो देने लगे तो ऐसे आयोग के कार्यप्रणाली में सवाल उठना जायज है। इस प्रकार राज्य के योग्य और मेघावी छात्र छात्राएं जो पूर्ण ईमानदारी से अपना तैयारी ऐसे प्रतियोगी परीक्षा के लिए वर्षो करते हैं, उनके सपनों को तोड़ देता है।

कलेक्टर-एसपी ने संयुक्त बैठक लेकर की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग का मानना है कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग जैसी प्रतिष्ठित संस्था ने अब राज्य के मेहनती और मेघावी छात्र छात्राओं के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दिया है। इस पर हाल में जारी परीक्षा परिणाम में सत्तारूढ़ दल के नेताओं, राज्य के अफसरों और आयोग के पदाधिकारियों के परिवार के सदस्यों के नाम आने से ही अन्य परीक्षार्थी स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। अगर यह परिणाम वाकई में भाई भतीजावाद के आधार पर बनाई गई है तब ऐसे में जिन लोगों का चयन प्रशासनिक सेवा में होगा उनसे जनता के प्रति ईमानदारी और राज्य के प्रति कर्तव्य परायणता की बात करना मूर्खता मात्र होगा।

जानकारी हो कि नरेन्द्र नाग ने विगत कई वर्षों से पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं से बात किया है। बातचीत के दौरान अनेकों युवाओं ने पीएससी के वर्तमान चेयरमैन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि परीक्षा सिर्फ़ दस्तावेज पूर्ण करने के लिए लिया जाता है, किसे कौन सा पद देना है वह पहले से ही तय कर लिया जाता है। हर पद के लिए क़ीमत तय होती है, जो सक्षम है वे प्रशासनिक सेवा में जाते हैं वास्तविक परीक्षार्थी केवल मुख ताकते रह जाते हैं।

युवा शक्ति समाज सेवी संस्था ने ब्लड बैंक की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

नरेन्द्र नाग ने बताया है कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच टीम गठित करने महामहिम राष्ट्रपति से वे आवेदन करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी और विधिमंडल की सलाह बाद आवश्कता अनुसार हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा।आज के इस कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग, ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर रामलाल दुग्गा ,कोहकामेटा ब्लॉक अध्यक्ष परमित दुग्गा,रामदेव दुग्गा ,मानकू पोटाई, आनंद कोर्राम, गच्चाराम दुग्गा,राजू सलाम,विश्वनाथ पिस्दा,विश्वनाथ दुग्गा,ओमप्रकाश उसेंडी,जैतराम सलाम,राजेन्द्र शोरी,अगनूराम कुमेटी,मंगतूराम, राजेन्द्र केमरो विजय कोर्राम, तुलसी सलाम,रजमन शोरी,मनबत पोटाई,बलसिंह कचलाम,हरिलाल कुमेटी,पोहडू शोरी, पनकू शोरी, मनकुर पोटाई,नवलसिंह टेकाम, नवल नुरेटी,जयनाथ कावडे,लता राणा,ममता कोवाची,निशा भंडारी व अन्य कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *