राष्ट्रीय एकता शिविर(NIC) 2024 उडिसा में स्वयंसेविका पुनिता करेंगी राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व…
March 15, 2024 | by nightcrimenews


डोंगरगांव। राष्ट्रीय एकता शिविर भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल (म.प्र.छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च 2024 तक फकीर मोहन विश्वविद्यालय, बालाशोर (उड़ीसा) में आयोजित किया जा रहा है।
इसुजु केयर’ का प्री समर कैम्प 19 मार्च से 24 मार्च
राष्ट्रीय एकता शिविर में विभिन्न राज्यों के रासेयो इकाइयों की भी सहभागिता
शिविर में देश भर के विभिन्न राज्यों के रासेयो इकाइयों की भी सहभागिता होगी। सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के दौरान विभिन्न प्रांतो के स्वयंसेवक- सेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के संस्कृति का आदान-प्रदान किया जाएगा।
85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव जिला राजनांदगांव से स्वयंसेविका पुनीता साहू समाजशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर का चयन राजनांदगांव जिले से किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य के हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से 4 छात्र 4 छात्राओं और 1 कार्यक्रम अधिकारी का चयन हुआ है जिसमें राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व डोंगरगांव महाविद्यालय से स्वयंसेविका पुनीता करेंगी।
45 दिनों में लेट मिल ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान
स्वयंसेवियों का राष्ट्रीय एकता शिविर चयन हेतु जिला राजनांदगांव राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉक्टर एस. के. पटेल और शासकीय डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव प्राचार्य डॉक्टर बी. एन. मेश्राम साथ ही रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशाराम साहू एवं प्रो. श्रीमती प्रियांकी गजभिए, डोंगरगांव महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवकों के साथ ही रासेयो परिवार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
RELATED POSTS
View all