रेडियम रिफ्लेटर टेप दुर्घटना रोकने लगाया जा रहा

कोरबा/पाली :पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस.चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती,नेहा वर्मा और एसडीओपी पंकज ठाकुर के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा व पाली थाना स्टाप द्वारा नेशनल हाइवे एवं पाली दीपका रोड़ में विशेष अभियान चला कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क दुर्घटना रोकने हेतु सड़क के दोनों ओर रेडियम रिफ्लेटर टेप लगाया जा रहा है।

दुर्घटना रोकने हेतु सड़क के दोनों ओर रेडियम रिफ्लेटर टेप

रेडियम रिफ्लेटर टेप दुर्घटना रोकने लगाया जा रहा

पिछले 1 सप्ताह में आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाओ में कई लोगो की जान चली गई है उस क्षेत्र के पेड़ों एवं मोड़, पुल वाले स्थल में रेडियम टेप लगाया गया। इससे वाहन चालक सड़क के खतरो से आगाह हो सके। और रात्रि में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क के दोनों ओर रेडियम टेप लगाया गया। जिससे वाहन चलते समय चालकों को सड़क की चौड़ाई का अंदाजा लगाने में आसानी हो और दुर्घटाओं से बचा जा सके।

कलेक्टर ने नगरीय निकायों में निर्माण की कार्यो गहन समीक्षा

इस मुहिम के दौरान पाली पुलिस द्वारा बस, आटो व ट्रेलर वाहन संचालकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई। साथ ही गलत तरीके से वाहन चलने वालो चालको के लिए चेतावनी भी दी है। कि शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *