कांग्रेस प्रत्याशी को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प

कोरबा :- गत दिवस छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत द्वारा पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक लिया गया! जिसमें पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक,पसान ब्लॉक,पाली ब्लॉक के सभी कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन,सेवादल, किसान कांग्रेस,समस्त प्रकोष्ठों के वरिष्ठ,युवा तथा महिला कार्यकर्ता,सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं तीनों ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

कांग्रेस प्रत्याशी को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प

आगामी लोकसभा चुनाव तथा कोरबा लोकसभा क्षेत्र से पुनः सांसद आदरणीया श्रीमती ज्योत्सना महंत जी को प्रत्याशी घोषित किये जाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में अलग ही उत्साह का माहौल था! छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आदरणीय डां चरण दास महंत जी के उपस्थिति में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पूरे पाली-तानाखार से  प्रत्याशी को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया!

इस बीच बैठक के दौरान डां.महंत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक होकर कहा कि मैं और मेरा परिवार पुरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र वासीयों का सदैव ऋणी रहा है और हमेशा रहेगा! कांग्रेस पार्टी ने पुनः कोरबा लोकसभा क्षेत्र से मेरी पत्नि ज्योत्सना महंत को प्रत्याशी बनाकर मुझ पर तथा मेरी पत्नि पर विश्वास जताया है उसका सारा श्रेय समुचे कोरबा लोकसभा क्षेत्र वासीयों के प्रेम और स्नेह का परिचायक है!

उक्त कार्यक्रम में पसान ब्लॉक से हरी प्रसाद शास्त्री बच्चन साय कोराम जुनैद अशोक मिश्रा,पोंड़ी ब्लॉक से असमेर पोर्ते,अनिल श्रीवास,छोटू मसीह,भावेश बनाफर,भोला गोस्वामी,राम सिंह उईके,धुरबीन दास,बब्बू खान,राजकुमार महंत,पाली ब्लॉक से प्रशांत मिश्रा,शैलेश सिंह,रामनारायण कश्यप,गुरुचरण सिंह राजपाल,सुकलाल जायसवाल,नवीन सिंह, मनोज चौहान,यशवंत लाल,चंदन सिंह पैकरा,अंजू पांडे,सुरेश गुप्ता,मिर्जा कय्युम बेग,सत्यनारायण पैकरा,रत्नेश गुप्ता,जसवंत लकड़ा,निलेश यदु,सत्यनारायण कश्यप,मनोज वर्मा,श्रीमती सावित्री श्रीवास,पवन ध्रुव,अंकित पाल,अजय सैनी,प्रवीण सिंह,शंकर दास,रवि कश्यप,बाबा ठाकुर, गजेंद्र राजपूत,श्यामू सलाम,बृजपाल,संतोषी महंत शिरोमणि,शीतला चौहान,

उषा मसीह,भगवती बाई,जान कुंवर,तेजमानिया टोप्पो,संतोष पोर्ते,दिलेश्वर महंत,सुमन सारथी,शकुन मरावी,अमरनाथ केवट,दीपक जायसवाल,उमेंद्र सिंह तेलसारा,राजकुमार कंवर,राम प्रसाद चौहान,माखन डोंगरे,बंसी लाल,देवानंद पंथ,लाल सिंह,पप्पू बगदरा,पंचराम श्याम,रामदयाल,रामकुमार मरावी दिलीप कंवर,भय सिंह,कल्याण दास,

थैलेसीमिया सिकलसेल ब्लड केंसर पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान

दिनेश मानिकपुरी,सुरेंद्र कंवर,सुकालू पटेल,कृष्णा अहीर, महेंद्र सिंह तवर,संत पैकरा,जान सिंह,महावीर लकड़ा,मगन टोप्पो,पवन साय,सियाराम, रामधन,नारायण सिंह राज सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी स्व.सेवादास एवं धर्मपाल जिनका आकस्मिक निधन हो गया था उनकी आत्मा की शांति के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया!

बैठक समाप्ति पश्चात डां.महंत फुलदास के निवास स्थान पुलालीकला पहुंचकर उनके बडे भाई स्व.सेवादास जी के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये !तत्पश्चात वे कांग्रेस नेता व पुर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग के निवास स्थान पहुंचकर उनके पिता का हालचाल जाना!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *