IMG 20230927 WA0030

बिलासपुर :- जिला के पचपेड़ी तहसील में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोले जाने की मांग को लेकर पचपेड़ी के व्यापारी संघ ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में व्यापारी संघ ने बताया कि पचपेड़ी तहसील क्षेत्र के हजारों किसान अपने धान के पैसे को निकालने के लिए उन्हें 10 से 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। और सुबह से जाकर किसान भूखे प्यासे शाम तक लाइन लगते हैं।

img 20230927 wa00318693757023391179686

जिससे उन्हें काफी दिक्कतें होती है। बैंक का शाखा खोलने से उनकी समस्या कम हो जाएगी।वह आसानी से अपना पैसा निकाल सकेंगे। इस बीच सुरेश खटकर अध्यक्ष,रमेश सूर्यकांत उपाध्यक्ष,रंजीत राय,सतानंद दिव्या,घनश्याम खूंटे व्यापारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *