IMG 20231128 WA0018

बिलासपुर :- थाना रतनपुर में दिनॉंक 28/11/2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम कलमीटार में बाजार चौक के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लहराकर रास्ते में आने जाने वालों को लोगों को डरा रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा उक्त सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, त्वरित कार्यवाही करने थाना से टीम रवाना किया। मुखबीर के बताये स्थान ग्राम कलमीटार बाजार चौक के पास जाकर रेड किया जहॉं पर एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लहराते लोगों को डरा धमका रहा था जिसे पुलिस घेराबंदी कर युवक से धारदार तलवार को जप्त कर, उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम उदेशराम धीवर निवासी कलमीटार का होना बताया। उक्त व्यक्ति को हथियार के साथ थाना लाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *