Img 20250326 wa0071

इस अवसर पर कटघोरा स्थित गढकलेवा में उन्होंने केक काटकर परस्पर मुंह मीठा कर व स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिए

कोरबा :- दिनांक 25 मार्च 2025 दिन बुधवार को प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ललित कुमार मानिकपुरी के 72 वें जन्म दिवस पर विभिन्न संगठनों से संबद्ध उनके शुभ चिंतकों,इष्ट मित्रों सहित प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों,परिवार जनो व स्थानीय गढकलेवा कर्मियों ने दी उनके उज्जवल भविष्य उत्तरोत्तर प्रगति यश किर्ती वैभवशाली स्वस्थ सुखद खुशहाल सुदीर्घ एवं यशस्वी जीवन की सदगुरू कबीर साहेब से अनंत शुभकामनाओं के साथ अप्रतिम हार्दिक बधाई

इस शुभावसर पर संगठन के पदाधिकारियो ने अंग वस्त्र भेंट के साथ मिष्ठान खिलाया तो वहीं उपहार भेंट के साथ पुष्पाहार से स्वागत कर डॉ.मानिकपुरी को जन्म दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए उक्त कार्यक्रम को समाज ने समता सद्‌भाव मैत्री भाईचारा के सुखद वातावरण में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जो मानिकपुरी पनिका समाज की प्रदेश में सामाजिक एकता के मार्ग को प्रदर्शित करता है।

जल संरक्षण नहीं किया तो आने वाली पीढियां पम्प से खरीद कर पियेंगी पानी- नीरज

इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित जनों में जिन महानुभावों की गरिमामय‌‌‌ उपस्थिति रही वे है रविन्द्र महंत प्रदेश उपाध्यक्ष,लगन दास महंत प्रदेश संयुक्त सचिव,श्रीमती रामादेवी महंत जिला संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ कोरबा,शंकर दास महंत जिला प्रचार सचिव बुडापार कटघोरा,जगमोहन बघेल वरिष्ठ समाजसेवी कटघोरा बंधन दास महंत जिला कोषाध्यक्ष कोरबा फिरत दास महंत जिला मिडिया प्रभारी कोरबा कोषाध्यक्ष सुमेर दास महंत जिला सलाहकार,गोलन दास महंत तहसील अध्यक्ष महंत प्रकोष्ठ,रमेश दास महंत जिला कार्यकारिणी सदस्य कटघोरा शिवन दास महंत डोगरी,सुनील महंत तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कटघोरा(सभी जिला कोरबा)के साथ सोनी संचालक सहित महिला समूह की सदस्या गण आदि!

इसके साथ ही प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के समस्त प्रांतीय संभागीय जिला ब्लाक तहसील ग्राम नगर शहर इकाई के पदाधिकारियों ने डॉ.मानिकपुरी को उनके जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक बधाई दी जो प्रदेश में मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता को प्रदर्शित करता है जो इस जन्म दिवस में प्रतिबिंबित हुआ साभार,प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।