रायपुर/ प्रदेशभर के रजिस्ट्री ऑफिस में सर्वर डाउन होने के कारण जमीन व दस्तावेजों की रजिस्ट्री का कार्य बंद हो गया. इसके चलते सभी जिलों के रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री कराने आए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, दूर-दराज से आए कई लोग रजिस्ट्री का कार्य नहीं होने के कारण मायूस होकर वापस लौट गए. शासन ने मार्च क्लोजिंग को देखते हुए रजिस्ट्री दफ्तरों में अफसर-कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. 25 मार्च से 31 मार्च तक सभी दिन रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे.
अमेरिकी गायक-रैपर ट्रैविस स्कॉट पहली बार दिल्ली में देंगे प्रस्तुति
अपॉइंटमेंट का समय भी बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है. मार्च माह के सार्वजनिक अवकाश के दिनों में 25 मार्च (भक्त माता कर्मा जयंती), 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) व 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को भी सभी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा नागरिकों की सुविधा व रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर सायं 7 बजे तक कर दिया गया है.
छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस
वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओपी चौधरी के स्पष्ट निर्देश पर जनसुविधा को सर्वोपरि रखते हुए महानिरीक्षक पंजीयन व मुद्रांक पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि मार्च माह के सार्वजनिक अवकाश के दिनों में 25 मार्च (भक्त माता कर्मा जयंती), 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) व 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को भी सभी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा नागरिकों की सुविधा व रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर सायं 7 बजे तक कर दिया गया है.