बिजली की करंट से बेटे की मौत

लोरमी – लोरमी मुख्यालय से महज कुछ दुरी पर स्थित ग्राम महरपुर में जहॉ मॉ बेटे खेत में काम करने के लिए गये थे कि करंट तार की चपेट में आ जाने से मौके पर पुत्र की मौत हो गयी। बेटे की जान बचाने पहुँची माँ वही करंट में झुलसी, घायल अवस्था में मॉ को मातृ शिशु 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका ईलाज चल रहा है।

36 लाख के चार इनामी नक्‍सली ढेर, कई हथ‍ियार बरामद

एसडीओपी माधुरी घिरही से मिली जानकारी के बुधवार को सुबह तकरीबन 7 बजे सुचना मिली कि ग्राम महरपुर पथर्रा पारा निवासी प्रहलाद मरावी पिता तुलसी मरावी 20 वर्ष जो कि घर से लगे खेत के फेसिंग तार में करंट आ गया था बताया गया कि फेसिंग तार के पास ट्रांसफार्मर लगा हुया है तार टुट जाने से फेसिंग तार में करंट आ गया है वही उक्त फेसिंग तार में प्रहलाद के पैर का संपर्क में आ गया,

बिजली की करंट से बेटे की मौत, बेटे की जान बचाने आयी माँ भी झुलसी

तेज विद्युत प्रवाह की चपेट में आ जाने के कारण प्रहलाद मरावी का मौके पर ही मौत हो गयी, वही प्रहलाद की मॉ अपने बेटे को तार में झुलसता देख अपनी जान जोखिम में डालकर अपने बेटे को छुडाने आयी लेकिन वो भी तार की चपेट में आ जाने के कारण घायल हो गयी।

रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी पेश किया कम रोशनी में फोटोग्राफी, 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में 

आवाज सुनकर आसपास के लोग वहॉ पहुॅचे व घायल मॉ को लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका ईलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटल स्थल पहुॅचकर लाश का पंचनाम व पीएम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया गया है। एसडीओपी माधुरी घिरही ने बताया कि मामले की मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है।

ट्रांसफार्मर में आये 11 केव्ही के संपर्क में आ गया था फेसिंग तार –

गौरतलब है कि मृतक प्रहलाद मरावी का खेत घर के ही पास है जहॉ पास में ही ट्रांसफार्मर लगा हुया है जिसमें 11 केव्ही विद्युत प्रवाह होती है मंगलवार को तेज हवा बारिश हुया जिसमें तार टुटकर खेत में लगे फेसिंग तार संपर्क में आ गया जिसकी जानकारी मृतक प्रहलाद को नही थी, फेसिंग तार की चपेट में आ जाने के कारण तेज विद्युत प्रवाह के कारण मौके पर मौत हो गयी, घायल मॉ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। करंट की चपेट में आने से जीव जंतु भी मृत अवस्था मे मिले।

सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *