छात्र ने लगाई कुंए में छलांग
गूगल फोटो, प्रतीकात्मक फोटो

कोरबा/ बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित डीपीएस स्कूल के छात्र की लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। कक्षा दसवीं का छात्र अमन साहो शनिवार को सुबह स्कूल गया था, जहां पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई थी। अमन के भी पेरेंट्स को बुलाया गया था। टेस्ट में कम नंबर आने की वजह से उसे फटकार लगी थी।

स्कूल से छुट्टी के बाद लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच किसी ने बताया कि बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखा गया है। इस पर स्वजन उस ओर तलाश करने निकल पड़े। जहां एक पुराना कुआं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया। अनहोनी की आशंकावश कुएं में लोगों ने झांका तो पानी में छात्र का शव नजर आया, जिसकी टी-शर्ट पर डीपीएस लिखा था।

मृतक छात्र बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत बालको सेक्टर-वन में निवासरत सुवेंदु साहो का पुत्र था। अमन का शव मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।

खुद पर पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग

बलौदा थाना अंर्तगत ग्राम पंचायत हरदी विशाल निवासी अशोक कुमार बनर्जी (46) शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे बलौदा पंतोरा मुख्यमार्ग में ग्राम हरदी विशाल के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे जाकर पेट्रोल को अपने शरीर में डाला और आग लगा ली। आग लगते ही वह चिल्लाने लगा जिसे देखकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक वह पूरी तरह जल चुका था ।

इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। उसके माध्यम से अशोक कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा लाया गया । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसेमृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम पश्चात स्वजन को सौंप दिया। आत्म हत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *