धान से राखी

बिलासपुर/ ग्राम पंचायत सेंदरी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान एवं GT भारत और एचडीएफसी परिवर्तन के संयुक्त रूप से तत्वाधान में महिलाओं में धान से राखी बनाने हेतु प्रशिक्षण एंव मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया

धान से राखी बनाने तकनीकी प्रशिक्षण

धान से राखी बनाने तकनीकी प्रशिक्षण

इस कार्यक्रम में पंचायत विभाग से ADO नंदकिशोर सिंह,सरपंच अक्तिराम भारद्वाज,रोजगार सहायक महेंद्र,GT भारत से क्लस्टर मैनेजर भूपेंद्र पांडेय,अरविंद तिवारी, नोमेश तिवारी,अभिषेक जायसवाल,हरेकृष्ण देवांगन,संजय वर्मा एवं कुमारी अनुष्का शुक्ला, सावित्री राजवाड़े एवं ग्राम सेंदरी के समस्त महिला दीदीया उपस्थित रही

कार्यक्रम की शुरुआत नंदकिशोर सिंह एवं GT भारत के प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात स्वागत समारोह के साथ-साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम किया गया,

ग्राम पंचायत सेंदरी से सेंदरी महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े समस्त दीदीयों को धान से राखी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, यह प्रशिक्षण 10 दिन चलेगा इसमें 40 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही है जिससे आय के अवसर में वृद्धि हो सके और महिलाओं के आय में बढ़ोतरी हो सके

स्कूली बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझते हुए नजर रखें : एसपी रजनेश सिंह

छत्तीसगढ़ को कहा जाता है धान का कटोरा: पूरे देश में छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. धान से ही इसकी पहचान पूरे देश में है. यहां पूरे देश में सबसे ज्यादा धान की उपज होना माना जाता है.

धान से राखी बनाने तकनीकी प्रशिक्षण

यही कारण है कि यहां के लोग दाल और चावल को भगवान का दिया हुआ आशीर्वाद मानते हैं. धनवंतरी देवी पूजा के साथ ही यहां धान की खेती अत्यधिक मात्रा में की जाती है. धान के कटोरे की पहचान बनाए रखने और इसकी ख्याति को बरकरार रखने के लिए सेंदरी महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड तकनीकी प्रशिक्षण की शुरूआत की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *