IMG 20230526 WA0192

गौरेला पेंड्रा मरवाही :-मरवाही विकासखंड के चल चली मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ट्रक का टक्कर इतना जोरदार था कि वहां पर लगा आम का पेड़ टूट कर देवा होटल की छप्पर पर जा गिरा यह घटना सुबह 3 से 4 बजे होने के कारण जनहानि नही हुई ड्राइवर और हेल्पर को मामूली चोटे आई हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था जिसमें चूना लोड था ट्रक मरवाही पेंड्रा रोड से होते हुए जांजगीर चांपा जा रहा था जो की चल चली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर जा आम के पेड़ से जा टकराई टक्कर इतना भीषण था कि पेड़ टूटकर रोड के किनारे बने होटल के छज्जे पर जा गिरा जिससे छप्पर तो टूटा ही मगर उसके अंदर रखे सामान भी नष्ट हो गया इधर ट्रक के भी परखच्चे उड़ गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *