प्रार्थना सभा भवन जल संसाधन विभाग परिसर बिलासपुर में आज मासिक बैठक संपन्न हुई…
बिलासपुर :- FORD जिला समिति के अध्यक्ष बी एन ओझा ने समिति के क्रिया कलापों की जानकारी दी। साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि-02 मार्च को बिलासपुर प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई है 02 मार्च की बैठक में जिला समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों से उपस्थित रहने अपील की अध्यक्ष ने फरवरी में जन्मे इंजीनियर साथियों को जन्मदिन की बधाई देते हुए सभी का क्रमवार स्वागत किया अंत में संजय शर्मा(Retd S.E.PMGSY)ने सपरिवार होली मिलन कार्यक्रम वैष्णो देवी मंदिर परिसर नगोई में आयोजित करने का प्रस्ताव देते हुए शर्मा परिवार का आतिथ्य स्वीकारने का आग्रह किया
उपस्थित पदाधिकारियों-सदस्यों ने तालियॉं बजाकर सहमति दी अंत में जिला समिति के सचिव राजेश मित्तल ने-उपस्थित सदस्यों पदाधिकारियों से निरंतर सहयोग का आग्रह करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।