IMG 20250302 WA0043

जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना भवन में फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई

बिलासपुर :- दिनांक 02/03/2025 को जल संसाधन परिसर बिलासपुर स्थित प्रार्थना भवन में फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई।

IMG 20250302 WA0054

बैठक के प्रथम चरण में जिला समिति बिलासपुर की मासिक बैठक की गई जिसमें मार्च माह में जन्मदिन वाले साथियों का फूल एवं जन्मदिन कार्ड देकर सम्मान किया गया। द्वितीय चरण में प्रांतीय बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें फोरम के संविधान में संशोधन पर चर्चा की गई जिसमें संशोधन को सर्वसम्मति से पारित किया गया बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों फोरम के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए

IMG 20250302 WA0058

बैठक को इं एल के गहवई,इं पी के नामदेव,इं एच सी राठौर,इं आर के रिछारिया,इं आर पी शुक्ला इं पी के वर्मा,बिलासपुर अध्यक्ष इं बी एन ओझा के साथ विभिन्न जिलों के अध्यक्षों आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री इं पी के एस चंदेल ने किया अंत में इं आर के सक्सेना के आभार व्यक्त करने के साथ बैठक समाप्त हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *