जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना भवन में फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई
बिलासपुर :- दिनांक 02/03/2025 को जल संसाधन परिसर बिलासपुर स्थित प्रार्थना भवन में फोरम ऑफ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक के प्रथम चरण में जिला समिति बिलासपुर की मासिक बैठक की गई जिसमें मार्च माह में जन्मदिन वाले साथियों का फूल एवं जन्मदिन कार्ड देकर सम्मान किया गया। द्वितीय चरण में प्रांतीय बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई जिसमें फोरम के संविधान में संशोधन पर चर्चा की गई जिसमें संशोधन को सर्वसम्मति से पारित किया गया बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों फोरम के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए
बैठक को इं एल के गहवई,इं पी के नामदेव,इं एच सी राठौर,इं आर के रिछारिया,इं आर पी शुक्ला इं पी के वर्मा,बिलासपुर अध्यक्ष इं बी एन ओझा के साथ विभिन्न जिलों के अध्यक्षों आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री इं पी के एस चंदेल ने किया अंत में इं आर के सक्सेना के आभार व्यक्त करने के साथ बैठक समाप्त हुई ।