IMG 20241005 WA0060

चेतना विरुद्ध महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध संबंधी विशाल चित्र प्रदर्शनी के साथ चेतना के तीसरे चरण का हुआ समापन

बिलासपुर :- सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के नवाचार चेतना कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध के संबंध में आज स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की गई विशाल चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई ज्ञात हो कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नवाचार कार्यक्रम चेतना का प्रारंभ 1 जून 2024 को हुआ था जिसका पहला चरण सड़क सुरक्षा पर आधारित था

तथा दूसरा चरण साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता के संबंध में आयोजित किया गया और वर्तमान में लगभग एक माह से चल रहे चेतना के तीसरे चरण में महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध के संबंध में लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम विभिन्न समूह,स्कूल,कॉलेज एनसीसी,एनएसएस,की इकाई,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आदि संस्थाओं के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम लगातार किया गया इसी क्रम में आज बिलासपुर में एक विशाल चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में पूरे बिलासपुर जिले के शासकीय एवं अशासकीय 140 स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया

IMG 20241005 WA0053

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक स्कूलों के बच्चों द्वारा बनाई गई,महिला एवं बच्चों पर घटित अपराध एवम् जागरूकता तथाबचाव पर आधारित चित्र ड्राइंग शीट पर बनाकर प्रत्येक स्कूलों द्वारा यातायात थाना में जमा किया गया।तथा महिला बच्चों पर होने वाले अपराध के संबंध में जागरूक करने वाले पाम्पलेटविभिन्न स्कूलों के माध्यम से लगभग 40000 बच्चों से उनके घर परिवार के सदस्यों तक भेजा गया तथा उनसे हस्ताक्षर कराते हुए उनको इस अपराध के प्रति सजग किया गया हस्ताक्षर युक्त पाम्पलेट को वापस जमा किया गया साथ ही बच्चों के द्वार तैयार प्रत्येक स्कूलों से 20-20 चयनित चित्र एकत्र की गई जिसे आज पुलिस परेड मैदान में व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया गयाl

IMG 20241005 WA0056

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों एवम संबंधित स्कूलों को भी उनकी सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र मंच के माध्यम से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने दिया,कार्यक्रम में यातायात के एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने कहा कि चेतना बहुत कम समय में बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचा है तथा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि चेतना को संपूर्ण बिलासपुर जिले का अपार स्नेह मिला है और निकट भविष्य में चेतना का अगला चरण समाज का सबसे बड़ा अभिशाप नशे के विरुद्ध होगाl

IMG 20241005 WA0049

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 2000 छात्र छात्राओं,अभिभावक तथा शिक्षक उपस्थित रहेl कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के अलावा एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर,उमेश कश्यप,अर्चना झा,डीएसपी संजय साहू,मंजू लता केरकेट्टा सहित जिले के तमाम थाना प्रभारी पुलिसकर्मी उपस्थित थे मंच संचालन सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने कियाl इस संपूर्ण कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में आर्यन फिल्म के रामानंद तिवारी एवं जीवधारणी सेवा फाउंडेशन के विकास वर्मा की अहम भूमिका रहीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *