बाइक उठा ले गया चोर सीसीटीवी में तस्वीर कैद
नगरी /  नगरी विकासखंड की अंतिम छोर में गांव बरबाधा में सोमेश साहू पिता सुरेश साहू उम्र 36 ग्राम बरबंधा स्कूल पारा चौक मकान है जहां पर उसके घर किराना दुकान की व्यापारी व कृषि केंद्र दोनों घर से संचालित किया करते थे साथ वही रहते भी है सोमेश साहू ने बताया कि 6 माह दिन पहले अज्ञात लोगों के द्वारा रात्रि में घर में धमकी दिया गया था

धमकी में बोला गया कि जहां पर हम बोलेंगे वहां पैसा पहुंचा देना कहा गया था और उसके बाद दूसरे बार सालभर के बाद घर की बड़ी के तरफ से रात्रि में दरवाजा खटखटाकर हम घर वालों लोगों को उठाएं और चाकू दिखाकर पैसा मांगने का प्रयास किया गया मगर वही पैसा नहीं देने के बाद दोनों में झूम झपटी हो गई उसके बाद जोरों से आवाज लगाने पर चोर फरार हो गए जिसमे चोर छोड़कर भागे धारदार चाकू और तगिया को छोड़कर भाग गए थे जिसको सोमेश साहू द्वारा पुलिस थाना सिहावा में रिपोर्ट दर्ज कर चोर के हथियार को पुलिस को सौंप दिया गया था

latest photoshoot: mouni roy की कातिलाना अदाएं देख तेज हुईं फैंस की धड़कनें

साल बाद फिर घटना को अंजाम दिया जिसमें 31 जुलाई 2024 को रात्रि में घर के सामने दुकान के सामने सेट के नीचे मोटरसाइकिल क्रमांक cg 05 AL 3228 रखा गया था रात्रि में करीब 12:00 बजे करीब उठाकर चोरो द्वारा ले गया यह तस्वीर घर के सीसीटीवी में कैद हो गई और वही सोमेश द्वारा पुलिस थाना सिहावा में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसके घर में बीती गई बातें को पुलिस थाना में बताया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *