
बिलासपुर.श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश में अवैध रेत के खिलाफ कार्यवाही की गई. कार्यवाही में अवैध रेत परिवहन करते 2 ट्रेक्टर जप्त किया गया.
राष्ट्रीय एकता शिविर(NIC) 2024 उडिसा में स्वयंसेविका पुनिता करेंगी राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व…
अवैध रेत परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से चल रहे रेत माफिया मे अंकुश लगाने एवम प्रहार अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रहार अभियान: 2 व्यक्तियों से 11 लीटर महुआ शराब जप्त
जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा, एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन मे पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम चुरेली एवं करहीकच्छर मे दो ट्रेक्टर मे अवैध रूप से रेत भरकर परिवहन करते मिलने पर अवैध रेत से भरे टैक्टर मैक्सी क्र CG 10 AW 8180, ट्रैक्टर बिना नबर सोल्ड मय ट्राली को जप्त कर धारा 102 जा फ़ौ की कार्रवाही की गई है,
45 दिनों में लेट मिल ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक व्ही. के पाण्डेय, प्रआर प्रीतम राजपूत, प्रआर भुनेश्वर मरावी, आरक्षक विजेंद्र, गोविंन्दा जायसवाल की सराहनीय योगदान रहा है।