पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

किरंदुल।माधव सेवा समिति द्वारा सूचना तंत्र के जनक सृष्टि के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद मुनि के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आज किरंदुल के बीआईओपी स्कूल के सभागार में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।माधव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर से अनेक पत्रकारों को बुलाया गया।

पत्रकार सम्मान समारोह माधव सेवा समिति  द्वारा आयोजित

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुभारंभ उपस्थित मुख्य वक्ता कृष्णमुरारी त्रिपाठी ‘अटल’ (साहित्यकार, स्तंभकार, एवं पत्रकार), मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पद्यमनाभ नाईक, बी के माधव (उपमहाप्रबंधक कार्मिक), किशन सिंह आहूजा (महाप्रबंधक वर्क्स), वाई वी राघवेलु (महाप्रबंधक एएमएनएस), डॉ. तेजप्रकाश, रामचंद्रन, जितेंद्र सिंह भदौरिया (अध्यक्ष माधव सेवा समिति) आजाद सक्सेना (अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ), फगनू राम वेग द्वारा महर्षि नारद मुनि के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

नहर, नाला व नालियों की सफाई, 9 अप्रैल से छोड़े जाने की तैयारी

रायपुर से पधारे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कृष्णमुरारी त्रिपाठी ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए बताया कि सृष्टि के पहले पत्रकार के रूप में महर्षि नारद मुनि को जाना जाता है।उन्होंने अपने जीवन में सूचनाओं का जो भी आदान प्रदान किया, वो हमेशा लोगों के हित को ध्यान रखते हुए किया।

पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। अटल ने  देश को सही दिशा देने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी भूमिका निभाते हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में काम करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते।

संकटहरणी मां बंजारी धाम में चैत्र नवरात्र का तैयारी प्रारंभ

अन्य सभी वक्ताओं ने महर्षि नारद मुनि की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान माधव सेवा समिति द्वारा जिले के सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।तथा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।इस पूरे कार्यक्रम में सफलतापूर्वक मंच संचालन बी एल तारम द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *