विधायक संग केंद्रिय मंत्री पहुंचे बेलतरा के बूथों पर सदस्यता अभियान का हुआ आगाज

img 20240906 wa00734730336413643626597 768x513 1

बिलासपुर :- विधानसभा बेलतरा में बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान में शामिल होंगे भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे विधायक सुशांत शुक्ला के साथ उन्होंने कार्यक्रताओं को बूथों में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने अपील की केंद्रीय राज्य मंत्री ने मंगला स्थित शिक्षक कालोनी,खंतराई के पटेल मोहल्ला और राजकिशोर नगर के वार्ड क्रमांक 50 में कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हे प्रोत्साहित किया

img 20240906 wa00743709318773379944249 768x513 1

अपने उद्बोधन में तोखन साहू ने कहा आज देश में भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक सांसद और विधायक है देश के इक्कीस राज्यो मे भारतीय जनता पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टी की सरकार है देश में नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार सरकार बना कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है और यह सब आप सभी कार्यक्रताओं के भागीरथ प्रयास और जमीनी स्तर पर पार्टी की संगठनात्मक संरचना से संभव हो सका है साहू ने कहा कि हम एक राष्ट्रवादी विचार धारा के वाहक है हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसे सिद्ध कर दिखाया है

IMG 20240906 WA0071 768x513 1

चुनौतियों में खरा उतरना भाजपा कार्यकर्ता की पहचान : सुशांत शुक्ला

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक परिवार है चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी हो हमने मिलजुल कर सामना किया और सफल हुए यही भाजपा के कार्यक्रताओं की पहचान है भाजपा में इस जिले में संस्थापक सदस्य जिन्होंने कम संसाधनों के बावजूद भी अपने वैचारिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते रहे और आज इसके परिणीति के परिणाम हमारी पार्टी ने विशाल वटवृक्ष का रूप धारण कर लिया शुक्ला ने कार्यक्रताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बुथवार योजना बना की गई है आपका विधायक आपके साथ क पदयात्रा कर बूथों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करेंगे कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ने किया

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,शंकर दयाल शुक्ला विजयधर दीवान उमेश गौराहा तिलक साहू निखिल केशरवानी पार्षदओमप्रकाश पांडे विष्णु यादव जीतू साहू राजेन्द्र अग्रहरी यास्मीन खान शैलु गोरख लोकेश धर दीवान ऋषभ चतुर्वेदी यश गौरहा दिनेश सिंह उचित सूद अनमोल झा शंकर नायडू भगवती साहू शिवचरण साहू आदित्य पांडे कैलाश देवांगन मुशर्रफ खान जय वाधवानी लखन वाधवानी कमलेश शुक्ला रमेश कश्यप बच्चा साहू राजू सोनकर गीतांजलि सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Leave a Comment