IMG 20230929 WA0503बिलासपुर :- सिंचाई विभाग से एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो रहे एसडीओ व्ही.के.खरे पार्टी घोंघा रेस्ट हाऊस में रखी गई अधीक्षण अभियंता पाठक जी,कार्यपालन अभियंता सिद्दीकी मंच का सफल संचालन रेड्डी जी ने किया एसडीओ का उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था।

IMG 20230929 WA0499

कार्यक्रम के शुभारंभ में को शॉल व हार पहना कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हो रहे एसडीओ व्ही.के.खरे के व्यक्तित्व के बारे में बताया।खरे जी बिलासपुर जिला एंव कोटा क्षेत्र में लोकप्रिय अधिकारी रहे उन्होंने अपना 42 साल की सेवाएं दी।

IMG 20230929 WA0502वहीं,एसडीओ व्ही.के.खरे ने अपने कनिष्ठ सहयोगियों द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम के आयोजन का आभार व्यक्त किया। इस मौके कोटा के सभी अनुभागीय अधिकारी सभी कार्यपालन अधिकारी के कर्मचारियों एंव सभी अनुभागीय अधिकारियो के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे रायपुर से आए आलोक अग्रवाल,आर.के.सक्सेना,एंव उमाकांत मिश्रा सहित कई पुराने साथी शामिल हुए ।

IMG 20230929 WA0498

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *