IMG 20230913 WA0289

बिलासपुर :- बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार साथी आज पाली के पत्रकारों से सौजन्य भेंट मुलाकात करने पाली पहूंचे । पाली में कुछ प्रमुख पत्रकारों से मुलाकात कर वर्तमान में निर्मित परिस्थितियों में पत्रकारों को हो रही दिक्कतों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, पत्रकारों के हित में आपस में अपने अपने विचारों को साझा किया गया इस बात पर बल दिया गया कि आपसी एकजुटता बहुत ही जरूरी है और एक दूसरे के सुख दुख में पत्रकार साथी किसी भी संगठन की सोच से हटकर एक दूसरे के सुख दुख में अपनी अपनी सहभागिता निभाएं।आने वाले समय में शीघ्र ही देवदत्त तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों के हितैषी वरिष्ठ पत्रकारों को संगठित कर प्रदेश स्तर पर पत्रकारों के हित में ठोस पहल किया जाएगा इस उद्देश्य की सफलता के लिए प्रदेश के सभी पत्रकार साथियों से एकजुट होने की अपील की गई इस भेंट मुलाकात में वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी,प्रकाश अग्रवाल,राजेंद्र कश्यप,संतोष मिश्रा पाली से वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव,दीपक शर्मा,कटघोरा से फिरत महंत,तारकेश्वर पटवा,विक्की अग्रवाल,ओम जायसवाल,मुकेश गायकवाड़ आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *