ठगी की शिकार

बिलासपुर :- ज्ञात हो कि विगत 28 फरवरी 2024 को आज़ाद युवा संगठन के बेनर तले ग्राम पंचायत सेमरताल निवासी श्रीमती शिवकुमारी सूर्यवंशी लगभग 2 लाख रुपए का ठगी की शिकार हो गई।

नथिंग फोन (2a) की बिक्री हो गई है शुरु

ठगी की शिकार प्रार्थिया के ब्यान के आधार पर थाना कोनी द्वारा कार्यवाही नहीं

ग्राम पंचायत सेमरताल निवासी श्रीमती शिवकुमारी सूर्यवंशी को उसी पंचायत के इंद्रजीत सूर्यवंशी पिता जुठेल,गोरेलाल सूर्यवंशी पिता राजा राम, एवं बसदेव सूर्यवंशी पिता सोनसाय द्वारा विगत 7 माह पूर्व शिवकुमारी के घर आकर शिवकुमारी को कहा कि तुमको 25 लाख का ईनाम लगा है कहकर उसे लगभग 2 लाख रुपए जमा करने की बात कहते हुए उसे बार बार लालच एवं प्रलोभन देते हुए 19 अगस्त 2023 को 18,000, 18 अगस्त 23 को 19,000,एवं 11880, 28 अगस्त 23 को 5000, 24 अगस्त 23 को 20,000, 30 अगस्त 23 को 15,000 आदि एक दिन में दो दो बार ऑनलाइन पेमेंट करते हुए लगभग 2 लाख रुपए का ठगी किया गया

ठगी की शिकार

आल इंडिया महिला बेसबाल टूर्नामेंट 24 से 28 मार्च तक

ठगी की शिकार

लोकसभा चुनाव 2024: लाइसेंसधारकों से लाइसेंसी अस्त्र-शस्त्र को जमा कराने निर्देश

जिसकी शिकायत प्रार्थिया द्वारा थाना कोनी में तीन बार उक्त तीनों व्यक्ति की शिकायत लेकर गई किन्तु थाना कोई द्वारा शिकायत नहीं सुनी गई। पीड़ित महिला की शिकायत को लेकर आजाद युवा संगठन द्वारा एस पी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौपते हुए उक्त तीनों वयक्तियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ करते हुए पीड़िता महिला को ठगी की गई राशि वापस करवाने की बात करते हुए ज्ञापन सौपा गया था।

जिसके तहत थाना कोनी द्वारा प्रार्थिया को 16।3।23 को ब्यान के लिये थाना बुलाया गया किन्तु ब्यान के आधार पर शिवकुमारी का ब्यान नहीं लिया गया हैं जब कि शिवकुमारी द्वारा बतया गया कि ग्राम पंचायत सेमरताल निवासी इद्रजीत सूर्यवंशी,गोरेलाल सूर्यवंशी एवं बसदेव सूर्यवंशी द्वारा उसे लगातार 25 लाख रुपए का लालच एवं दबाव बनाकर बिभिन्न नबरों एवं अकाउंट नंबर में ऑनलाइन दो लाख रुपए डलवाया गया पेमेंट डालने के कुछ दिनों के भीतर ठग इंद्रजीत सूर्यवंशी द्वारा एक नई मोटरसाइकिल भी खरीदी की गई हैं। फिर भी थाना कोनी द्वारा उक्त तीनों ठगों से कड़ी पूछताछ न कर के उन पर मेहरबान होते दिखाई दे रही हैं।

पीड़िता  ने पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की गुहार

थाना कोनी से न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध हो कर आज दिनाँक 18।3।24 को पीड़िता पुनः पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त तीनों वयक्तियों से कड़ी पूछताछ करते हुए उससे ठगी किये दो लाख रुपए दिलाते हुए उक्त ठगों पर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *