नगरी/ ग्राम पंचायत छुही के आश्रित ग्राम साल्हेभाट के ग्रामीणो ने विधायक अंबिका मरकाम को ज्ञापन सौपकर नवीन ग्राम पंचायत बनाने की माग की ग्रामीणो का आरोप है की गाव मे विकास।कार्यो के लिये पंचायत द्वारा भेदभाव किया जाता है आज तक ग्राम विकास विहीन है
ग्रामीण लीला राम ध्रुव , तेजराज कुजाम , रोहितदास , सेवक राम ने विधायक अंबिका मरकाम को बताया की आश्रित ग्राम साल्हेभाट की अबादी जन संख्या 1000 है जहा जो ग्राम पंचायत मुख्यालय से चार की मी की दूरी पर बसा हुआ है जहा आज गाव मे एक भी सी सी सडक नही है नही तो पक्की नाली है
वाहन के चपेट मे आने से युवक की मृत्यु ग्रामीणों ने चक्का जाम
साल्हेभाट के ग्रामीणो ने विधायक अंबिका मरकाम को सौपा ज्ञापन
आगनबाडी भवन, स्कूल भवन जर्जर है जहा हमेशा खतरा बना रहता है रिपेरीग करने बोलने के बाद भी ध्यान नही दिया जाता नल जल कनेक्शन का बुरा हाल है वही सामुदायिक शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेट चढ गई जो उपयोग के पहले ही जर्जर हो गया मुक्तिधाम मे शेड निर्माण नही हुआ है जिससे पानी बारिश मे भारी परेशानियो का सामना करना पडता है
420 रूपय टैक्स वसूली नही है सुविधा
ग्रामीण अजय नेताम , केशव राम , हेमलाल , योगेश ने बताया की ग्राम पंचायत द्वारा टैक्स अपनी मर्जी से ले रहे मगर गाव मे सुविधा नही दे रहे गाव की गलियो मे बल्फ नही लगाया गया बारिश के दिनो मे जहरीले सर्प कीडे मकौडे का डर बना रहता है गलियो मे गंदगी का आलम रहता है
बिजली बिल और अवैध कटौती को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा बजरंग चौक मे धरना प्रदर्शन
गलियो की सफाई तक नही होती राशन समान के लिये चार की मी का सफर तय करना पडता है छोटी छोटी कार्यो के लिये पंचायत जाते है जहा समय पर कार्य नही होने से दिन भर बर्बाद हो जाता है जिससे कृषि कार्य प्रभावित होता है गाव मे नया पंचायत निर्माण करने से गाव मे विकास कार्य तेजी से होगा और आम लोगो को राशन व अन्य कार्यो के लिये भटकना नही पडेगा
वही ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए विधायक अंबिका मरकाम ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया की आप के यहा नये पंचायत बनाने योग्य अबादी जनसंख्या है और इसके लिये कलेक्टर को पत्र लिखकर नवीन ग्राम पंचायत बनाने प्रस्तावित करायेगे