IMG 20250209 WA0012

गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे

बिलासपुर :- नगर निगम महापौर में चुनाव अपने पुरजोर में है सभी आठ महापौर प्रत्याशी अपना भाग्य महापौर बनने व विकास लाने आजमा रहे है वही उनमे से रेवती यादव शिव सेना पार्टी से तीर कमान(धनुष बाण)निशान पर महापौर की दौड़ में सबसे आगे दिख रही है,इसका सबसे प्रमुख कारण मूल ओबीसी वर्ग की महिला है,छत्तीसगढ़िया के साथ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर रही है।

IMG 20250209 WA0010

सभी वार्डो में रेवती यादव का सतत संपर्क करीब करीब पूर्ण ली है वार्डो की स्थिति जर्जर है निगम की स्थिति किसी से छिपी नही है ऐसे में संजीवनी बन कर उभरी रेवती यादव से बिलासपुर की जन मानस में उत्साह का संचार हुवा है।जनता का विसवास जीत रही रेवती यादव को यादव समाज का जहा पूर्ण समर्थन मिल रहा है वही ओबीसी समुदाय भी अपना समर्थन दे रही है।

IMG 20250209 WA0007

साथ ही शिव सेना जो कि हिन्दू धर्म के समग्र उत्त्थान के लिए कार्य करती है का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।चहु ओर समर्थन मिलने से यह स्पष्ट हो रहा है कि बिलासपुर की जनता जहाँ विकास कार्य के लिए नए प्रत्याशी को चुनने का मन बनाया है वही दूसरी ओर अन्य प्रत्याशियों को जिसमे मूल ओबीसी नही होने का प्रश्न चिन्ह लगे है,वही कुछ प्रत्याशी पर भूमाफिया राज चलाने का आरोप लगे है,कुछ डमी प्रत्याशी भी है जिसका पूरा लाभ नए प्रत्याशी रेवती यादव को मिल रहा है।

IMG 20250209 WA0011

11 फरवरी को जनता अधिक से अधिक अपने घरों से निकले और महिला सशक्तिकरण के लिए,बिलासपुर के सुव्यवस्थित विकास के लिए,नगर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए,कर्मचारियों की न्यायोचित मांग के लिए,बिजली,सड़क,पानी की व्यवस्था के लिए अपना बहुमत रेवती यादव को तीर कमान निशान पर बटन दबाकर विजयी बनावे।

रेवती यादव ने कहा कि भय,भूख,भ्रस्टाचार,भू माफिया राज का अंत करने के लिए मैं संघर्ष करूँगी मैं गली गली में राम राज्य की स्थापना करने की दिशा में कार्य करूँगी,झोपड़ी के भाग खुले,राम जी घर घर मे आये राम राज्य की स्थापना के लिए कार्य करूँगी,मेरा बिलासपुर के युवा,महिला वर्ग,व्यपारी वर्ग,कर्मचारी वर्ग,हिंदू सेना के सभी विंग वर्ग,सामाजिक वर्ग से अपील है कि मुझे तीर कमान(धनुष बाण)का निशान जो कि राम जी के कंधे की शान भी है पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावे मैं समग्र विकास के कार्यो को करने पूर्ण दृढ़ संकल्पित हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *