भाटापारा छत्तीसगढ़ द्बारा World Environment Day विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया इसके साथ संस्था वृक्षारोपण में संमलित होकर पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया एवं स्कूल में पौधे रोपे का कार्यक्रम संस्थान द्बारा किया गया
World Environment Day विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया
जिसमें मुख्य रूप में जिला संयोजक अरूण छाबड़ा बंटीं नगर अध्यक्ष सुनील दुबे,गिरिश वाडेकर , राजकुमार मल, सीमा मल, वीणा साहू सुधीर मिश्रा, मनीष शुक्ला, के आर वर्मा नारायण साहू संस्थान के सभी सदस्य मौजूद थे पुरे देश में इस वर्ष गर्मी का रिकॉर्ड तोड़े हैं
जनपद पंचायत के एल.एल.सूर्यवंशी लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई
पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता
इससे पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता एक बार पुनः साबित हुई है जलवायु परिवर्तन में वृद्धि हो रही है तथा मौसम में अनियमितता दिखाई पड़ती है इससे की प्रकार की स्वस्थ्य संबंधित बीमारीयो का भी जन्म होता है और परेशानी होती है इसके साथ साथ पोस्टर के माध्यम से सभी लोगों को पर्यावरण के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया