वाहन के चपेट मे आने

डोंगरगांव /  डोंगरगांव से लगे ग्राम सुखरी के आश्रित ग्राम झींका के एबीस फैक्ट्री के पार्किंग मे वाहन के चपेट मे आने से युवक की मृत्यु का मामला सामने आया है।हादसे मे युवक की जगह पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डोंगरगांव – राजनांदगाव मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार डोंगरगांव से लगे ग्राम सुखरी के आश्रित ग्राम झींका मे एबीस फैक्ट्री के गाडी पार्किंग मे एक युवक अंशुल निषाद पिता डिलेश निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी बरसनटोला की ट्रक के चपेट मे आने से जगह पर ही मृत्यु हो गयी हादसे मे मृत युवक घर मे एकलौता था । हादसे मे मृत युवक फैक्ट्री के पार्किंग के पास ही अपने रिस्तेदार के होटल मे काम करता था तथा हादसे के वक़्त युवक होटल के लिए पानी लाने साइकिल से गया हुए था तभी ट्रक के चपेट मे आने से उसकी मृत्यु हो गयी।

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार हादसे के बाद युवक की जगह पर ही मृत्यु हो गयी थी मगर एबीस के गार्डो द्वारा ही  युवक को तुरंत ही गाडी मे डाल कर डोंगरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुचा दिया गया तथा पुलिस के आने का भी इंतज़ार नहीं किया गया। हादसे बाद भड़सके ग्रामीणों ने एबीस फैक्ट्री के गार्डो को बाहर निकलने तथा ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक को बुलाने के नाम पर जगह पर ही खूब हल्ला किया। हादसे की जानकारी पुलिस विभाग को मिलने के बाद जब पुलिस अधिकारी जगह पर पहुचे तब तक शव को डोंगरगांव हॉस्पिटल ले जाया जा चूका था तथा भीड़ बेकाबू होकर एबीस फैक्ट्री के गेट तक पहुंच चुके थे।

मुआवाजे एवं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

हादसे के बाद भड़के मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने मिलकर डोंगरगांव राजनांदगाव मुख्य मार्ग पर सुखरी के सामने चक्का जाम कर दिया जिसमे मुख्य रूप से सुखरी से लेकर ग्राम झींका तक सड़क जो की जो की पहले मुख्य मंत्री सड़क योजना के तहत बनी थी जो की बुरी तरह से जर्ज़र हो चुकी है

छत जर्जर, घटना होते होते बचा

जिससे आने जाने मे अक्सर परेशानी होती है तथा स्कूली बच्चों को भी इस ओर से आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जँहा लगातार भारी वाहनो का आना जाना होता रहता है को बनाने तथा मृतक के परिजन को मुआवाजे को लेकर चक्का जाम कर दिए। मिली जानकारी अनुसार सड़क निर्माण के लिए करीब साल भर पहले भूमि पूजन हो चूका है मगर निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है।

चक्का जाम से राहगीरों को हो रही परेशानी

चक्का जाम से सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिती निर्मित हो गयी जिससे आने जाने मे राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानीयों का सामना करना पड़ा। चक्का जाम से से सड़क के दोनों ओर फसे गाड़ियों को भी भीड़ ने वापस नहीं जाने दिया। बस के सवारो को उतर कर अन्य वाहनो का सहारा लेना पड़ा।

अधिकारीयों के समझाने पर भी नहीं हटे लोग

हादसे के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा किये चक्का जाम के बाद डोंगरगांव एसडीएम मनोज मरकाम,तहसीलदार नाग एवं थाना अध्यक्ष उपेंद्र शाह ने चक्का जाम को हटाने के लिए एवं चक्के जाम से लोगो को हो रही परीशानियों को मद्देनज़र परिजनों एवं ग्रामीणों से जाम ख़त्म करने की बात की मगर परिजन एवं ग्रामीण अपने मांगो को लेकर जाम मे बैठे ही रहे एवं प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी की । समाचार लिखें जाने तक चक्का जाम की स्थिती ज्यो की त्यों रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *